दशकों से अशांत रहे सहरसा में वर्चस्व की लड़ाई में जहाँ कई दर्जनों को मौत के घाट उतारा जा चुका है वहीँ शनिवार की शाम सत्तारूढ़ पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के नेता श्याम सुन्दर तांती की हत्या ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि यहाँ प्रशासन नहीं बल्कि बन्दूक का राज चलता है.
मिली जानकारी के अनुसार युवा राजद के जिलाध्यक्ष श्याम सुन्दर तांती की हत्या पिछली रात को अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मारकर कर दी गई. मृदुभाषी और मिलनसार रहे श्याम सुन्दर तांती की हत्या के बाद उनके आवास पर विबिन्न राजनीतिक दल के नेताओं समेत शुभचिंतकों का तांता लग गया. सहरसा पुलिस भले ही हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही हो, पर ये बात तय है कि लगातार हो रही हत्याओं से सहरसा के आम और अमनपसंद लोग दहशत के साए में जीने लगे हैं.
(नि.सं.)
मिली जानकारी के अनुसार युवा राजद के जिलाध्यक्ष श्याम सुन्दर तांती की हत्या पिछली रात को अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मारकर कर दी गई. मृदुभाषी और मिलनसार रहे श्याम सुन्दर तांती की हत्या के बाद उनके आवास पर विबिन्न राजनीतिक दल के नेताओं समेत शुभचिंतकों का तांता लग गया. सहरसा पुलिस भले ही हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही हो, पर ये बात तय है कि लगातार हो रही हत्याओं से सहरसा के आम और अमनपसंद लोग दहशत के साए में जीने लगे हैं.
(नि.सं.)
सहरसा में राजनीतिक हत्याओं का दौर जारी: युवा राजद अध्यक्ष की हत्या से सहमा इलाका
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 17, 2016
Rating:

No comments: