


आयोजन का उद्घाटन करते हुऐ डीएम मो. सोहैल और एसपी कुमार आशीष ने सभी खिलाड़ियों से मिलकर परिचय के बाद खेल शुरू करने का आदेश दिया. टॉस जीत कर पुलिस प्रशासन ने पहले बल्लेबाजी करते हुऐ 14 ऑवर में 114 रन बनाया. जिसमे थाना अध्यक्ष मधेपुरा मनीष कुमार ने 11 अमीत कुमार ने 19 सिंहेश्वर थानाध्यक्ष राजेश चौधरी ने 12, पुलिस टीम के कप्तान एएसपी राजेष कुमार ने 13, जजाअली खां ने 12, रजनीश कुमार ने 10, आलमनगर थाना अध्यक्ष सर्वेश्वर सिंह 4, संजीव कुमार 7, मुकेश कुमार मुकेश ने 2, राहुल कुमार 4 तथा नमो नारायण ने 4 रन बनाये. रवि कांत कुमार अपना खाता भी नही खोल पाये.
गेन्दबाजी मे डा. आई सी भगत ने 3 अमिताभ कुमार ने 2, भवेश, मुकेश तथा महताब ने 1-1 ने विकेट लिया. 115 के लक्ष्य का पीछा करते हुऐ मीडिया ऐलेवन के कप्तान अमिताभ, ब्युरो चीफ दैनिक हिन्दुस्तान और दैनिक जागरण से राकेश रंजन ने पारी की शुरुआत की. 1 रन पर ही पहला झटका राकेश के विकेट रुप मे लगा. उसके बाद बल्लेबाजी करने जागरण के ही नीरज कुमार आये और आते ही 26 रनो की आतिशी पारी खेला. उसके आउट होने और अमिताब के कैच आउट होने के बाद हिन्दुस्तान के ही भवेश के रन आउट होने से मीडिया ऐलेवन की टीम संकट मे आ गई. उसके बाद मधेपुरा टाइम्स के डा. आई सी भगत ने तेज 29 रन बना कर दर्शकों का रोमांच बनाये रखा. पर किसी बल्लेबाज का अधिक सहयोग नही मिलने के कारण टीम 14 ऑवर मे 9 विकेट पर 98 रन ही बना पाई.
मैन ऑफ़ द मैच का खिताब मधेपुरा टाइम्स रिपोर्टर को: मीडिया इलेवन के डा. आई सी भगत को आलराउंडर प्रर्दशन के लिये मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. मीडिया इलेवन की ओर से वही निर्णायक की भूमिका प्राइवेट स्कूल एसोसिएसन के अध्यक्ष किशोर कुमार और सिपाही संतोष कुमार ने निभाया. मौके पर मधेपुरा प्रेस क्लब के अध्यक्ष देव नारायण साहा, दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ धर्मेन्द्र भारद्वाज, सिंहेश्वर के उप प्रमुख राजेश कुमार झा, इंसपेक्टर आर सी उपाध्याय, एएसआई अशोक सिंह, कमाण्डो विपीन, अभिषेक कुमार, पुलिस मेंस ऐसोसियेसन के अध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह, मंत्री राहुल यादव, संयुक्त मंत्री पप्पू कुमार आदि मौजूद थे.
गणतंत्र दिवस पर मैत्री क्रिकेट मैच: पुलिस प्रशासन बनाम मीडिया इलेवन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 26, 2016
Rating:

No comments: