वोट फॉर राजशेखर: स्टारडस्ट अवार्ड के लिए सर्वश्रेष्ठ गीतकार के लिए मधेपुरा के राजशेखर भी नोमिनेट: करें वोट और लहराएँ बिहार का पताका मुंबई में

जी हाँ! एकदमे सही जा रहे हैं... बात हो रही है मधेपुरा के गीतकार राजशेखर की, जिन्होंने बहुत कम समय में अपना वर्चस्व भारतीय सिने जगत में कायम कर लिया. फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्न में उनकी लिखी हरियाणवी गीत “घनी बावरी हो गई” स्टारडस्ट सिने अवार्ड के बेस्ट संगीतकार के लिए नॉमिनेट हुआ हैं. वोटिंग चल रही हैं और वोटिंग लाइन 20 दिसंबर यानि कल रात 11:59 तक ही खुली है. निश्चित ही ये समय हम मधेपुरा वासियों, कोसी वासियों और तमाम बिहारियों के लिए गर्व का है. अगर आपको भी इस गाने के बोल ने थिरकने पर मजबूर किया था. या आप भी जोश में हैं और अपनी मिट्टी की सौंधी महक आपको याद आ रही है तो बस नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें और अपना नाम और ई-मेल डाल कर लॉग इन करें, फिर 'वोट नाउ' पर क्लिक करके Best Lyrics, Best Film, Best Actor etc. सभी में अपने पसंद के अनुसार विकल्प का चुनाव करें. ध्यान रहे आपको सभी केटेगरी में एक विकल्प चुनना होगा नहीं तो आपका वोट मान्य नहीं होगा. कुछ मिनट का अपना कीमती समय देकर डालें अपना वोट और मुंबई में फहराएं बिहारी पताका और बाकि जो है सो हईये है....
इस लिंक पर क्लिक कर अपना बहुमूल्य वोट डालें:
(प्रस्तुति: संदीप शांडिल्य)
वोट फॉर राजशेखर: स्टारडस्ट अवार्ड के लिए सर्वश्रेष्ठ गीतकार के लिए मधेपुरा के राजशेखर भी नोमिनेट: करें वोट और लहराएँ बिहार का पताका मुंबई में
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 19, 2015
Rating:

No comments: