मधेपुरा जिले के आलमनगर प्रखण्ड में पहली बार जिलाधिकारी मधेपुरा की अध्यक्षता में जिले के सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों के सामने प्रखण्ड के फरयादियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और सबसे ख़ास बात यह रही कि इस दौरान फरियादियों की भीड़ को देखते हुए पुलिस द्वारा लाईन लगाकर सभी फरियादियों के फरियाद को मधेपुरा डीएम मो0 सोहैल ने सुना और पदाधिकारियों पर लगाये आरोप को जाँच कर कारवाई करने का निर्देश सम्बंधित विभाग के वरीय पदाधिकारी को दिया.
जनता दरबार में जहाँ कई दर्जन फरियादियों की फैरुयाद पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारीयों को फटकार लगाईं और अविलम्ब उनकी समस्या का निष्पादन करने को कहा वहीँ जनता दरबार में ही एस डी ओ उदाशिुनगंज मुकेश कुमार ने मंगली देवी को लक्ष्मीबाई समाजिक सुरक्षा योजना एवं संजय कुमार को विकलांग पेंशन स्वीकृत कर प्रदान किया.
जनता दरबार में जहाँ कई दर्जन फरियादियों की फैरुयाद पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारीयों को फटकार लगाईं और अविलम्ब उनकी समस्या का निष्पादन करने को कहा वहीँ जनता दरबार में ही एस डी ओ उदाशिुनगंज मुकेश कुमार ने मंगली देवी को लक्ष्मीबाई समाजिक सुरक्षा योजना एवं संजय कुमार को विकलांग पेंशन स्वीकृत कर प्रदान किया.
इस दौरान डीडीसी मिथिलेश कुमार, एडीएम अबरार अहमद, एडीएम आपदा कन्हैया प्रसाद, जिला भू अर्जन पदाधिकारी अरूण कुमार झा, एस डी ओ उदाकिशुनगंज मुकेश कुमार, एडीएम मो0 कयुम अंसारी, ओ एसडी मुकेश कुमार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई सी डी एस रेखा कुमारी, डीईओ बद्रीनारायण मंडल, एसडीपीओ उदाकिशुनगंज रहमत अली, बीडीओ मिन्हाज अहमद, सीओ विकास कुमार सिंह, थानाध्यक्ष सर्वेश्वर सिंह, सीडीपीओ उषा रानी सहित जिले के सभी विभाग के वरीय पदाधिकारी सहित प्रखण्ड के सभी कनीय पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
डीएम ने लगाया आलमनगर में जनता दरबार, उमड़ी उम्मीद लेकर फरियादियों की भीड़
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 19, 2015
Rating:
No comments: