
मिली जानकारी के अनुसार आज शाम करीब पौने सात बजे मधेपुरा के ही मिराज आलम नाम के एक व्यक्ति की मोटरसायकिल (हीरो पैशन प्रो बी आर 43सी 0877) चोरी हो गई. पीड़ित मिराज आलम ने बताया कि उसकी मोटरसायकिल लॉक थी और वे मोटरसायकिल खड़ी कर अपने आवास में थे. बाहर निकलने पर गाडी गायब देखी.
घटना के बाद मोटरसायकिल मालिक व्यवसायी मिराज आलम ने इस की सूचना तुरंत ही मधेपुरा थाना को दी. बीच शहर में भीड़भाड़ वाले इलाके से इस तरह मोटरसायकिल चोरी एक तरफ जहाँ चोरों का दुस्साहस दर्शाता है वहीँ दूसरी तरफ ये पुलिस को चुनौती देने जैसा है.
घटना के बाद मोटरसायकिल मालिक व्यवसायी मिराज आलम ने इस की सूचना तुरंत ही मधेपुरा थाना को दी. बीच शहर में भीड़भाड़ वाले इलाके से इस तरह मोटरसायकिल चोरी एक तरफ जहाँ चोरों का दुस्साहस दर्शाता है वहीँ दूसरी तरफ ये पुलिस को चुनौती देने जैसा है.
मधेपुरा: भरे बाजार में पीएनबी के सामने से मोटरसायकिल चोरी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 30, 2015
Rating:

No comments: