मंडल कारा में संसीमित एक बंदी की मौत हो गई है. बताया गया कि बंदी बीमार चल रहा था और लगातार इलाज में था.
मिली जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल मधेपुरा में इलाज के दौरान मौत हुए बंदी का नाम कोकाय यादव की उम्र 55 साल थी और वह करीब ढाई साल से जेल में बंद था. मरूआहा, मधेपुरा निवासी कोकाय यादव इससे पूर्व कुछ दिनों के लिए पुर्णियां जेल में भी था और हाल में ही फिर बीमार अवस्था में ही मधेपुरा के एक मामले में मधेपुरा जेल आया था.
मृतक के परिजनों का आरोप है कि बेहतर इलाज के लिए न्यायालय के आदेश के बावजूद कोकाय यादव का जेल प्रशासन के द्वारा समुचित इलाज नहीं कराया गया, जिससे उनकी मौत हुई है.
भारतीय क़ानून के मुताबिक जेल प्रशासन को बंदी की मौत की सूचना मानवाधिकार आयोग समेत न्यायालय प्रशासन को भी देनी होगी और मौत के कारणों के लिए न्यायिक जांच कराई जा सकती है.
मिली जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल मधेपुरा में इलाज के दौरान मौत हुए बंदी का नाम कोकाय यादव की उम्र 55 साल थी और वह करीब ढाई साल से जेल में बंद था. मरूआहा, मधेपुरा निवासी कोकाय यादव इससे पूर्व कुछ दिनों के लिए पुर्णियां जेल में भी था और हाल में ही फिर बीमार अवस्था में ही मधेपुरा के एक मामले में मधेपुरा जेल आया था.
मृतक के परिजनों का आरोप है कि बेहतर इलाज के लिए न्यायालय के आदेश के बावजूद कोकाय यादव का जेल प्रशासन के द्वारा समुचित इलाज नहीं कराया गया, जिससे उनकी मौत हुई है.
भारतीय क़ानून के मुताबिक जेल प्रशासन को बंदी की मौत की सूचना मानवाधिकार आयोग समेत न्यायालय प्रशासन को भी देनी होगी और मौत के कारणों के लिए न्यायिक जांच कराई जा सकती है.
मधेपुरा जेल में बंद एक कैदी की मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 18, 2015
Rating:

No comments: