मधेपुरा जिले के बिहारीगंज सामाजिक युवा योग संगठन के तत्वाधान में दुर्गा पूजा के अवसर पर नगर की सफाई की गयी. 
सामाजिक कार्यकर्ता सह युवा योग टीम के अध्यक्ष संजय साहा के नेतृत्व में सफाई अभियान संचालित किया गया, जिसमें नगर के युवा व्यवसायी अपने हाथों में झाड़ू व कुदाल लेकर वीआईपी रोड, चण्डी स्थान सड़क मार्ग समेत मुख्य मार्ग पर सफाई कर कूड़े-कचरे को कुदाल से उठाकर फेंका.
उक्त कार्य में दीपक कुमार साहा, सतीश कुमार, सत्यजीत नायक, राजीव कुमार, महेश साहा, राजू कुमार, सतीश नायक, गौरव साहा, संकी कुमार, आदित्य आर्या राजा कुमार समेत अन्य युवा शामिल थे.
(रिपोर्ट: रानी देवी)
सामाजिक कार्यकर्ता सह युवा योग टीम के अध्यक्ष संजय साहा के नेतृत्व में सफाई अभियान संचालित किया गया, जिसमें नगर के युवा व्यवसायी अपने हाथों में झाड़ू व कुदाल लेकर वीआईपी रोड, चण्डी स्थान सड़क मार्ग समेत मुख्य मार्ग पर सफाई कर कूड़े-कचरे को कुदाल से उठाकर फेंका.
उक्त कार्य में दीपक कुमार साहा, सतीश कुमार, सत्यजीत नायक, राजीव कुमार, महेश साहा, राजू कुमार, सतीश नायक, गौरव साहा, संकी कुमार, आदित्य आर्या राजा कुमार समेत अन्य युवा शामिल थे.
(रिपोर्ट: रानी देवी)
बिहारीगंज बाजार में युवा व्यवसायियों ने की नगर की सफाई 
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
October 20, 2015
 
        Rating: 
      
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
October 20, 2015
 
        Rating: 

No comments: