बिहारीगंज रेल स्टेशन सुविधाविहीन: परिसर गंदगी से भरा हुआ और चापाकल खराब

वैसे तो बिहार के अधिकाँश रेलवे स्टेशनों की हालत खस्ता है और रख-रखाव के नाम पर खानापूर्ति ही की जाती है, पर मधेपुरा जिला के सभी रेलवे स्टेशनों की हालत बदतर ही रहती है.
      मधेपुरा जिले में जिला मुख्यालय से दूर पूर्व मध्य रेल के बिहारीगंज रेलवे स्टेशन पर चापाकल भी अक्सर खराब ही रहता है. चापाकल खराब रहने से आमजनों समेत रेलयात्रियों को घोर कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. दूसरी तरफ परिसर में गंदगी की भरमार है.
     जानकारी देते चलें कि बिहारीगंज रेलवे प्लेटफॉर्म  पर मात्र तीन चापाकल हैं जिसमें 2 खराब पड़ा है. ख़राब चापाकलों की सुधि लेने वाला कोई नहीं है. इस बावत पूछने पर स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार यादव ने बताया कि उक्त बावत विभाग को सूचित कर दिया गया है.
(दिव्य प्रकाश की रिपोर्ट)
बिहारीगंज रेल स्टेशन सुविधाविहीन: परिसर गंदगी से भरा हुआ और चापाकल खराब बिहारीगंज रेल स्टेशन सुविधाविहीन: परिसर गंदगी से भरा हुआ और चापाकल खराब Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 07, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.