मधेपुरा जिला का उदाकिशुनगंज अनुमंडल इन दिनों अपराध और अजीबोगरीब घटनाओं के कारण चर्चा में हैं. आलमनगर में बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या का मामला अभी ठंढा भी नहीं पड़ा था कि कल एक 13 साल लड़की की लाश बिहारीगंज के राजगंज नहर से पुलिस के द्वारा बरामद किए जाने के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई. लड़की की मौत के कारण के बावत कई लोगों का कहना है कि रेप के बाद की हत्या है. वहीं पुलिस बलात्कार की बात से से इंकार कर रही है. लाश को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेजा गया है.
इससे दो दिन पहले बिहारीगंज थाना के ही देबैल ग्राम में एक 33 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया जाता है. हालांकि मृतक लाली रिषिदेव पिता झागूर रिषिदेव के बारे में बताया जाता है कि वह शराबी किस्म का था, जिसको लेकर घर में हमेशा विवाद होता था.
(दिव्य प्रकाश की रिपोर्ट)
इससे दो दिन पहले बिहारीगंज थाना के ही देबैल ग्राम में एक 33 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया जाता है. हालांकि मृतक लाली रिषिदेव पिता झागूर रिषिदेव के बारे में बताया जाता है कि वह शराबी किस्म का था, जिसको लेकर घर में हमेशा विवाद होता था.
(दिव्य प्रकाश की रिपोर्ट)
फिर लड़की की लाश मिलने से सनसनी: दुष्कर्म की आशंका
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 09, 2015
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 09, 2015
Rating:

No comments: