पूर्णिया सेंट्रल जेल के सेल में बंद मुन्ना पासवान ने सोमवार को शरीर
में आग लगा ली. आग बुझाने के क्रम में दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. घायल
बंदी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक चोरी समेत कई मामलों के आरोपी मुन्ना पासवान कई माह से सेंट्रल जेल में बंद है. कुछ दिन पूर्व वह जेल से भाग गया था लेकिन, थोड़ी दिनों बाद ही पकड़ा गया. जेल में रहने के दौरान उस पर पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करने का भी आरोप है. उसकी हरकत को देखते हुए जेल प्रशासन ने उसे सेल में रखा था. सोमवार को उसने किसी तरह शरीर पर केरोसिन छिड़ककर आग लगा ली और बुरी तरह झुलस गया. जेल के अधीक्षक जवाहर लाल प्रभाकर ने कहा कि सेल में केरोसिन कैसे पहुंचा, इसकी जांच कराई जा रही है. दोषी जेल कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी.
पुर्णियां: जेल में बंद कैदी ने लगाईं शरीर में आग
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 09, 2015
Rating:

No comments: