माया ने अपना रंग इस कदर
दिखाया दो दोस्त माया के लिए आपस में इस तरह भिड गये कि कभी एक-दूसरे के लिए जान देने को तैयार दोस्त एक-दूसरे
की जान लेने को तैयार हो गए. आरोप प्रत्यारोप
का ऐसा सिलसिला शुरू हुआ कि एक ने आरोप लगाया कि दूसरा साथियों के साथ दुकान पर बंदूक दिखा कर पैसा मागने आया था.
जानकारी के अनुसार मामला मधेपुरा जिला के सिंहेश्वर बाजार के रोशन प्राणसुखका ने परम मित्र महेश
स्वर्णकार को
एक मोबाइल 5 हजार रुपये में दिया. लेकिन दूसरे दिन महेश ने मोबाइल में स्क्रैच होने की वजह से मोबाइल 5 हजार रुपये में नही लेने की बात
कही, जबकि रोशन ने मोबाइल
देते समय स्क्रैच नहीं होने
की बात कही. विवाद बढता देख कुछ
दोस्तों ने 3500 महेश और 500 दोस्तों ने मिलाकर 4 हजार
रुपये पर मोबाइल दिलाने का फैसला कर दिया. लेकिन बातों ही बातों में दोनो में तकरार हो
गया. फिर शनिवार के शाम मे
रोशन अपने कुछ बाहरी
दोस्तों के साथ महेश के दुकान पर
जा पहुंचा. दोनो
के बीच विवाद
होते देख वहां से
गुजर रही पुलिस को देख
रोशन अपने साथियों के साथ भाग
गया. भागने के दौरान वह बाइक छोड कर
भाग गया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने अपने कब्जे में लेकर थाना भेज दिया. बताते हैं कि इसके बाद महेश के भाई
गोपाल स्वर्णकार के साथ हाथी गेट के पास
रोशन और उसके साथियों
ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया और भाग गए. घटना
से आक्रोशित लोगों ने रोशन के घर
पथराव किया तथा जमकर बवाल काटा. गोपाल ने थाना में मारपीट
कर सोने की चेन छीन लेने
का मामला दर्ज करवाया है.
माया ने अपना रंग दिखाते हुए रोशन और महेश के बीच दुश्मनी की ऐसी लकीर खींच दी है जो वक्त के साथ भी शायद ही कभी भरे. मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने मारपीट कर चेन छीन लेने की घटना में प्राथमिकी दर्ज कर लिया है.
माया ने अपना रंग दिखाते हुए रोशन और महेश के बीच दुश्मनी की ऐसी लकीर खींच दी है जो वक्त के साथ भी शायद ही कभी भरे. मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने मारपीट कर चेन छीन लेने की घटना में प्राथमिकी दर्ज कर लिया है.
दोस्त दोस्त न रहा: मोबाइल में स्क्रैच से बढ़े विवाद में क्रिमिनल केस दर्ज
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 12, 2015
Rating:

No comments: