ईद की धूम मधेपुरा में देर शाम तक छाई रही. आज दिन
भर जहाँ लोग खुशियाँ मनाते रहे वहीं शाम में सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव
मधेपुरा पहुंचे.
मधेपुरा
पहुंचकर सांसद लोगों को ईद की मुबारकबाद देने जिला मुख्यालय के मस्जिद चौक पहुंचे
जहाँ लोगों ने उनका जमकर स्वागत किया. सांसद घर-घर जाकर जहाँ लोगों को ईद की
बधाईयां दी वहीँ उन्होंने बुजुर्गों का आशीर्वाद भी हासिल किया.
मौके पर
मधेपुरा सांसद पप्पू यादव ने कहा कि ईद मुसलमानों का सबसे बड़ा पर्व है और ये लोगों
को शान्ति और सौहार्द का सन्देश देता है. मौके पर जहाँ बड़ी संख्यां में युवा उनके
साथ-साथ घूम रहे थे वहीँ सांसद की जन अधिकार पार्टी के जुड़े नेता डॉ० अशोक कुमार,
मो० अलाउद्दीन, राजेश रजनीश, डॉ० जवाहर पासवान समेत दर्जनों कार्यकर्ता भी इस अवसर
पर उपस्थित थे.
ईद की मुबारकबाद देने सांसद पप्पू यादव पहुंचे मधेपुरा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 18, 2015
Rating:
No comments: