विधानपरिषद सदस्य का चुनाव परिणाम कोशी की राजनीति पर
गहरा और दूरगामी असर डालेगा. चुनाव से पूर्व एनडीए गठबंधन और कॉंग्रेस राजद जदयू
गठबंधन के नेता चुनाव अभियान में जिस जोरदार अंदाज में
शामिल हुए और राजनीतिक दिग्गजों ने
अपनेआप को इस चुनावी अभियान
में जिस तरह से झोंक दिया, वह काबिलेतारिफ है.
देखा जाय तो इस चुनाव से पूर्व कभी भी इस तरह का माहौल कोसी में एमएलसी चुनाव में नहीं
देखा गया है. पहले
यह चुनाव निजी संबंधों को लेकर लड़ा जाता
था, लेकिन इस बार इसे विधानसभा से पहले का
सेमीफाइनल करार देते सभी विधायकों
ने भी गठबंधन
धर्म की पराकाष्ठा छूने की कोशिश की. यह
चुनाव उस समय
बहुत बडा चुनाव बन गया
जब इस चुनाव में गठबंधन के दिग्गजों ने भी धुआंधार प्रचार
किया.
इस कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा.
शकील अहमद, जदयू के वित्त मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री नरेंद्र नारायण यादव,
पूर्व सासंद दिनेश चंद्र यादव ने
क्रमशः सुपौल मधेपुरा और सहरसा की कमान अपने हाथों में थाम लिए थे. साथ ही गठबंधन के
सभी विधायक भी दिन-रात एक किये हुऐ थे. एनडीए के सदर विधायक आलोक
रंजन, किशोर कुमार मुन्ना, पूर्व विधायक संजीव झा तथा जदयू के
बागी विधायक नीरज कुमार बबलू अपनी पत्नी लोजपा
के प्रत्याशी
नूतन सिंह के प्रचार में जी जान से जुटे रहे. गठबंधन
का यह सेमीफाइनल अगर राजद-जदयू-कॉंग्रेस गठबंधन जीतती है तो
विधानसभा में यह गठबंधन और मजबूत नजर
आयेगी. और अगर हारती हैं तो
यहां भी नरेंद मोदी
का भूत कोसी में सर चढ़ कर बोल सकता है और कई
विधायकों की कुर्सियाँ हिलने की सम्भावना बनेगी और तब कोसी में नये राजनीतिक समीकरण उभर कर सामने आयेंगे.
तो इन्तजार कीजिए चुनाव परिणाम का कल तक...
तो इन्तजार कीजिए चुनाव परिणाम का कल तक...
एमएलसी चुनाव परिणाम होगा विधानसभा चुनाव का ट्रेलर!
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 09, 2015
Rating:
No comments: