मधेपुरा एसपी आशीष भारती के निर्देश पर लूट और डकैती
कांड से सम्बंधित लंबित कांडों में फरार चल रहे दो अभियुक्तों को पुलिस ने
गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार
अभियुक्त राजा यादव उर्फ आशीष यादव मधेपुरा के आजाद नगर और बौआ उर्फ प्रीतम कुमार
जिले के सिंहेश्वर थानाक्षेत्र के डंडारी का रहने वाला है और दोनों को जिला
मुख्यालय के कॉलेज चौक से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी में भर्राही ओपीध्यक्ष
एकरार अहमद खान और पु.अ.नि. कृत्यानंद पासवान की सराहनीय भूमिका रही है.
बताया
जाता है कि ये दोनों अभियुक्त करीब एक साल से फरार चल रहे थे और इनमें से राजा
यादव ने इसी बीच मारपीट की दो घटना को अंजाम दिया था और इसका डकैती तथा विस्फोटक
पदार्थ अधिनियम जैसे पांच संगीन मामलों में संलिप्त रहने का इतिहास है.
राजा यादव समेत लूट और डकैती कांड के दो फरार अभियुक्त गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 08, 2015
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 08, 2015
Rating:


No comments: