हाल में ही संपन्न बिहार स्तरीय सिपाही भर्ती परीक्षा संपन्न होने के बाद
मधेपुरा को कुल मिले 79 नए सिपाहियों में महिला सिपाही की संख्यां 25 हैं, जबकि
जिले में पहले से भी कई दर्जन महिला सिपाही अपने कर्त्तव्य के निर्वहन में बढ़-चढ़
कर हिस्सा ले रही हैं.
कुल 79 नए सिपाहियों में पुरूषों
की संख्यां 54 है और कल इन सबों की ऊंचाई समेत मेजरमेंट और कागजातों की जांच
मधेपुरा के पुलिस अधीक्षक आशीष भारती की देखरेख में संपन्न हुए. उन्होंने असह
व्यक्त की कि पुलिस बल की संख्यां बढ़ने से जिले में विधि-व्यवस्था नियंत्रण में
आसानी होगी.
25 नई महिला सिपाही समेत 79 नए सिपाही मधेपुरा की सेवा में
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 09, 2015
Rating:

No comments: