21 जून के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले शिविर में दिए जा रहे योग प्रशिक्षण

आगामी 21 जून हो मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित हो रहे योग शिविर मधेपुरा जिले के बिहारीगंज में चौथे दिन भी जारी रहा.
          स्थानीय चमेली देवी सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में जारी उक्त शिविर में बुधवार की सुबह योग के द्वार रोग निवारण विषय पर योग गुरू डा. मुरली देव के द्वारा सिर दर्द, डायबिटिज से बचाव व उसकी आयुर्वेदिक औषधीय, सांसो का स्वर बदलकर अनेकों रोगों से छुटकारा पाने के उपाय समेत ज्वार फीवर, सर्दी जुकाम आदि से राहत पाने के उपायों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया.
यहाँ सुबह 5 बजे से 7 बजे व संध्या 5 से 7 उक्त शिविर में योग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में बिहारीगंज प्रखंड के लोग हिस्सा ले रहे हैं. योग शिविर का संचालन 20 जून तक जारी रहेगा. (दिव्य प्रकाश की रिपोर्ट)
21 जून के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले शिविर में दिए जा रहे योग प्रशिक्षण 21 जून के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले शिविर में दिए जा रहे योग प्रशिक्षण Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 18, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.