मधेपुरा जिला के सिंहेश्वर-मधेपुरा पथ पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय सबैला
के छात्र छात्राओं ने विधालय के पठन पाठन एवं
विधालय के शिक्षकों द्वारा विद्यालय में राजनीति के लिए विद्यालय प्रशासन के खिलाफ एनएच
106 को सबैला के
पास आज जामकर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार विद्यालय को उत्क्रमित कर
उच्च विद्यालय तो बना दिया है
लेकिन आठवीं
एवं नवमी कक्षा के लिये शिक्षक नही हैं. अभिभावकों ने कहा वैसे भी विधालय में
बहाल शिक्षक अपने ही कक्षा के छात्र छात्राओं को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा नही दे
पा रहे हैं तो उच्च
कक्षा के छात्रों में परेशानी लाजिमी है.
छात्रों
ने बताया कि विद्यालय में
बैठने के लिए बेंच नही है. सीओ जय जय राम यादव और थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने छात्रों से अपनी बात
लिख कर देने पर विचार किये जाने की बात कही. वहीं बीइओ यदुवंश प्रसाद ने कहा उच्च विद्यालय में शिक्षक भेजने का अधिकार डीईओ के पास
है और अभी शिक्षकों की नियुक्ति नही हो पाई है इसलिए यह परेशानी हो रही है.
विद्यालय प्रशासन के खिलाफ छात्रों ने किया एनएच जाम
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 18, 2015
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 18, 2015
Rating:


No comments: