मधेपुरा में पुलिस भी नहीं सुरक्षित: वर्दीधारी चौकीदार से लूटे 16 हजार

मधेपुरा में लूट की घटना चरम पर है. कौन कब लुटा चला जाय कोई नहीं कह सकता. हैरत की बात तो अब ये है कि अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ चुका है कि अब पुलिस वाले भी लूट का शिकार होने लगे हैं.
      मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर थाना और गम्हरिया थाना के बॉर्डर एरिया में आज देर शाम एक वर्दीधारी चौकीदार को ही लुटेरों ने अपना निशाना बना लिया. मिली जानकारी के अनुसार चौकीदार शत्रुघ्न शर्मा आज सिंहेश्वर स्टेट बैंक से अपने वेतन के 16 हजार रूपये निकाल कर ले जा रहा था. सिंहेश्वर थाना और गम्हरिया थाना के बीच भैरोपट्टी पुल के पास दो मोटरसायकिल पर सवार चार अपराधियों ने चौकीदार की वर्दी का भी ख्याल नहीं रखा और उसके पास के 16 हजार रूपये लूट लिए.
      बताया गया कि चौकीदार साहब जहाँ अपने रूपये लुटा बैठे वहीँ अब उनके आवेदन के मामले में थानाक्षेत्र पर भी बहस जारी है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि मधेपुरा जिले में अब सुरक्षित कौन है?
मधेपुरा में पुलिस भी नहीं सुरक्षित: वर्दीधारी चौकीदार से लूटे 16 हजार मधेपुरा में पुलिस भी नहीं सुरक्षित: वर्दीधारी चौकीदार से लूटे 16 हजार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 24, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.