कोसी में आगामी 7 जुलाई को होने वाले विधान परिषद्
चुनाव के मद्देनजर आज जदयू के बागी विधायक नीरज कुमार बबलू की पत्नी ओर लोजपा
प्रत्याशी नूतन सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार के सिलसिले में आज विधायक नीरज
कुमार बबलू मधेपुरा पहुंचे.
मधेपुरा
नगर परिषद् के चेयरमैन डॉ. विशाल कुमार बबलू के आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को
संबोधित करते हुए जदयू के बागी विधायक नीरज कुमार बबलू ने कहा कि अबतक के विधान
पार्षद चुनाव जितने के बाद इलाके को भूल जाते हैं. यदि हमें मौका मिलता है तो
हमारा प्रयास रहेगा कि हम इलाके के लोगों को यह एहसास दिलाएं कि विधान पार्षद भी
क्षेत्र के विकास में कुछ होते हैं. हम यहाँ कि समस्या के खिलाफ और आम लोगों के
अधिकार के लिए हमेशा लड़ाई लड़ेंगे. उन्होंने आगे के चुनाव में भी
मौके पर
डॉ. विशाल कुमार बबलू, भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल कुमार यादव, भाजपा नेता आभाष आनंद
झा, रालोसपा के जिलाध्यक्ष राजीव जोशी, वार्ड पार्षद ध्यानी यादव, मुकेश कुमार
मुन्ना आदि भी विधायक के साथ मौजूद थे.
विधान परिषद् प्रत्याशी नूतन सिंह के पक्ष में प्रचार करने विधायक बबलू पहुंचे मधेपुरा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 24, 2015
Rating:
![विधान परिषद् प्रत्याशी नूतन सिंह के पक्ष में प्रचार करने विधायक बबलू पहुंचे मधेपुरा](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjyg0wEE8NBEkdo0Fu_hxdxQyMAdt2WKVGG2vET6AqkjEXFdP_UFWzZrTOLrpogo2zpV_OX7JffGY3yb5ihez94QZ2sUS4dkr9HGmlreXS63NRgYEn_wxMEIAUtH8imhLwqnywe6XSEZt64/s72-c/Murari.png)
No comments: