मधेपुरा जिले में अपराधियों के कुत्सित मनोबल में
खास कमी नहीं आ रही है. जिले के कुमारखंड
थाने के जदिया ग्राम स्थित मीरगंज जदिया हाइवे पर दो अज्ञात बाइक सवार अपराधियों
ने जदिया से
मीरगंज आ रही एक ऑटो को ओभर टेक करते हुए रूकवाया और ओटो
मे सवार लोगों से नगदी समेत लगभग लाख रुपये का सामान ले कर वे चलते बने.
पीड़ित धीरज कुमार झा सहरसा जिला
के नवहटटा प्रखंड के पेगा गांव का निवासी है जो
पटना में रह कर
पढ़ाई करता है तथा पार्ट टाइम जॉब
में पल्स पोलियो अभियान में शामिल ट्रांजिट मोबलायजर को यूनिसेफ दारा प्रोत्साहन
राशि का भुगतान त्रिवेणीगंज और छातापुर में करने के
बाद कुमारखंड में करना था. लुटेरों ने धीरज के 50 हजार रुपये डेबिट कार्ड ,
मोबाइल, आईकार्ड आदि लूट लिए. दूसरा पीड़ित हर्षवर्धन कुमार सिंह जदिया थाना स्थित कोरियापटटी गांव का निवासी हैं, जो
दिल्ली में सियाराम कंपनी में कार्यरत हैं. अपराधियों ने उसके पास से लैपटॉप, डेबिट कार्ड,
आई कार्ड, मोबाइल और 500 रूपये
लूटे. दोनों में से एक अपराधी ने चहरे पर रूमाल
लगाया था.
पीडितों ने बताया कि थाना प्रभारी के मोबाइल नंबर की जानकारी नहीं
रहने के कारण थाना जाना पड़ा तब तक अपराधी काफी दूर निकल गए होंगे. वहीं प्रभारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश ने सूचना मिलते ही सघन छापामारी शुरू
कर दिया है.
मधेपुरा में लुटेरों ने ऑटो रूकवाकर यात्रियों से लाखों लूटे
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 14, 2015
Rating:
No comments: