|रिपु कुमारी|19 अप्रैल 2015|
मधेपुरा जिला मुख्यालय के केशव कन्या उच्च
विद्यालय
में जिला प्रशासन के सौजन्य से लगाये गए मेगा हेल्थ चेकअप सह नि:शक्तता प्रमाणीकरण
शिविर में जहाँ आज दर्जनों विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपस्थिति यादगार रही वहीं शिविर
का लाभ उठाने लोगों की बड़ी भीड़ यहाँ उमड़ी.
बाहर से
आए यूरोलॉजी और सर्जन से लेकर कैंसर विशेषज्ञ चिकित्सकों और स्थानीय चिकित्सकों की
मौजूदगी में जिले के दूर-दूर से आये हजारों लोगों ने अपनी बीमारी चिकित्सकों को
दिखाया जिन्हें इलाज सम्बन्धी उचित सलाह दी गई. मौके पर मौजूद मधेपुरा जिला आईएमए के अध्यक्ष डा०
अरूण कुमार मंडल ने कैम्प को आम लोगों के स्वास्थ्य सुधार की दिशा में सरकार के
द्वारा उपयोगी कदम बताया.
शिविर
की समाप्ति के बाद मधेपुरा के जिलाधिकारी गोपाल मीणा ने बाहर से आए विशेषज्ञ
चिकित्सकों को ‘बाबा सिंहेश्वर
धाम’ अंकित मोमेंटो देकर
सम्मानित किया.
मधेपुरा में लगा मेगा हेल्थ चेकअप शिविर: उमड़ी भीड़
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 19, 2015
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 19, 2015
Rating:

No comments: