
घटना
वेद व्यास कॉलेज के पास के शंकर शाह के लॉज की है जहाँ एक कमरे में खाना बनाते समय
गैस सिलिंडर क्रम में सिलिंडर फटने की बात बताई जा रही है. गैस सिलिंडर फटने से
लॉज में आग लग गई और सात कमरों में रखे हजारों की सम्पति जल गई. बाद में अग्निशामक
दस्ते को बुलाकर किसी तरह आग पर काबू पाया गया.
आग से
किसी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं है.
मधेपुरा में गैस सिलिंडर फटने से लॉज में लगी आग: सात कमरे जले
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 19, 2015
Rating:

No comments: