मधेपुरा जिला मुख्यालय के बी० पी० मंडल नगर भवन में
आज डा० राम मनोहर लोहिया जन्म शताब्दी समारोह तथा शहीद सदानंद शहादत दिवस के अवसर
पर 1974 के क्रांतिकारियों के सम्मान में आज एक समारोह का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम
का उदघाटन विधान पार्षद विजय कुमार वर्मा ने किया. ‘वर्तमान सामजिक तथा राजनीतिक हालात पर लोहिया के विचार विषय
पर बोलते हुए अपने संबोधन में विधान पार्षद श्री वर्मा ने कहा कि बहुआयामी
व्यक्तित्व के धनी डा० राम मनोहर लोहिया भारत माता के एक ऐसे सपूत के रूप में पैदा
हुए जिनके विचार सर्वाधिक वंचितों एवं सामान्य लोगों के लिए समर्पित रहे हैं.
कार्यक्रम
में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के जदयू प्रदेश अध्यक्ष सुरेश निरंजन भैया जी, मुख्य
वक्ता मध्य प्रदेश जदयू के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द यादव, विशिष्ट अतिथि राधाकांत
यादव, लखन ठाकुर, परमेश्वरी प्रसाद निराला, डा० भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी,
सचिंद्र महतो, सोनेलाल कामती, सियाराम यादव, लोहिया दर्शन केन्द्र के अध्यक्ष डा०
विजेन्द्र कुमारम संयोजक महेंद्र पटेल आदि ने भी लोहिया के गुणों की चर्चा करते
हुए उन्हें अद्भुत व्यक्तित्व का स्वामी बताया.
इस अवसर
पर करीब दर्जन भर जे० पी० सेनानियों को लोहिया दर्शन केन्द्र की ओर से सम्मानित
किया गया.
मधेपुरा में लोहिया जन्म शताब्दी समारोह तथा शहीद सदानंद शहादत दिवस मनाया गया
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 19, 2015
Rating:

No comments: