मधेपुरा जिला के चौसा थानाक्षेत्र में
अरजपुर के गरैया टोला के पास फोरलेन पर बीती शाम एक निर्माण कार्य में लगे मिटटी ढोने
वाले वाहन के द्वारा 11 हजार वोल्ट के तार को गिरा देने से एक गाय की मौत जगह पर
ही बिजली के करेंट से हो गई.
मिली
जानकारी के अनुसार करेंट से तड़प रही गाय को बचाने एक बूढ़ी महिला भी बाल-बाल बची.
कई ग्रामीणों ने बताया कि घटना स्थल पर सड़क निर्माण कार्य चल रहा है और काम कराने
वाली कंपनी की गाड़ी से ही दुर्घटना घटी है. ग्रामीणों का ये भी आरोप था कि इस
कंपनी के उक्त मिट्टी ढोने वाली गाड़ी का ड्राइवर पहले से ही कहता था कि कभी बिजली
के तार को गिरा देंगे.
बताया
जाता है कि दुर्घटना के बाद कंपनी के मैनेजर ने मृत गाय के एवज में मुआवजा देने की
बात कही.
बिजली का तार टूटने से गाय मरी: लापरवाही से गाड़ी चलाकर तार तोड़ने का आरोप
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 27, 2015
Rating:
No comments: