मधेपुरा नगर परिषद् के वार्ड नं.19 के वार्ड पार्षद
दीपक कुमार ‘बासुकी’ के गत 05 नवंबर 2014 को आकस्मिक
निधन के बाद खाली हो गए वार्ड पार्षद पद के लिए आज वार्ड नं. 19 में चुनाव
शांतिपूर्वक संपन्न हुए.
इस बार
चुनाव मैदान में सिर्फ दो उम्मीदवार की खड़े थे. पहला स्वर्गीय बासुकी की विधवा
बनीता देवी और उनके विरोध में संतोष कुमार दास. बताया गया कि कुल पड़े 344 वोटों
में महिला वोटरों की संख्यां 170 रही.
इस
चुनाव के लिए मतगणना का कार्य कल सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा में जिला मुख्यालय के
कला भवन में प्रारंभ होना है. मधेपुरा के अनुमंडल दंडाधिकारी के कार्यालय से
निर्गत पत्र के अनुसार मतगणना स्थल के आसपास सौ मीटर तक धारा 144 लगा दिया गया है
और कोई भी अभ्यर्थी या उसके समर्थक आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं करेंगे.
‘बासुकी’ की मृत्यु के बाद खाली हुए सीट के लिए आज हुआ मतदान: मतगणना कल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 11, 2015
Rating:

No comments: