मधेपुरा जिले के गम्हरिया प्रखंड कार्यालय के सामने
वृद्धावस्था पेंशन के काम से आये एक वृद्ध की ह्रदय-गति रूकने से मौत हो गई.
मिली
जानकारी के अनुसार प्रखंड के जीवछपुर पंचायत के जागीर गाँव के अवध मेहता (उम्र 80
वर्ष के करीब) आज गम्हरिया प्रखंड अपनी
वृद्धा पत्नी के साथ आ रहे थे. बताया जाता कि गाँव से सवारी न मिलने कि वजह से वे
पैदल ही चले थे, पर प्रखंड कार्यालय के नजदीक पहुँचने पर अवध मेहता की तबियत अचानक
बिगड़ गई. पत्नी ने उन्हें एक जगह बैठा दिया, पर कुछ ही देर के बाद अवध मेहता के
प्राणपखेरू उड़ गए.
घटना की
जानकारी मिलते ही गम्हरिया प्रखंड की बीडीओ पूजा कुमारी ने हालात की जानकारी लेकर
पंचायत सचिव के माध्यम से मृतक की पत्नी और वहाँ पहुँच चुके परिजनों को कबीर
अंत्येष्टि योजना के तहत 1500/- रू० की आर्थिक सहायता दिलवाई.
वृद्धावस्था पेंशन लेने आये वृद्ध ने प्रखंड कार्यालय के सामने तोड़ा दम
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 07, 2015
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 07, 2015
Rating:


No comments: