मधेपुरा जिले के गम्हरिया प्रखंड के बभनी गाँव में
आज सुबह एक मुर्गा पालक के घर में उस समय मातम पसर गया जब उन्होंने अपने दो सौ
मुर्गों को मृत पाया.
मुर्गा
पालक राणा सिंह का मानना है कि किसी ने मुर्गों को जहर दे दिया है. घटनास्थल से आम
में मंजर पर छिड़कने वाली दवा का एक पुर्जा प्राप्त हुआ है जिससे इस बात का शक गहरा
जाता है कि मुर्गों के चारे में इसी दवा को मिला दिया गया होगा.
घटना की
जानकारी मिलने पर गम्हरिया थानाध्यक्ष मक़सूद अशर्फी ने मौके पर जाकर जांच की और
राणा सिंह के बयान पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. एक अनुमान के
अनुसार मुर्गा पालक को 60 हजार रूपये से अधिक का नुकसान पहुंचा है.
चिकेन मर्डर: जहर खिलाकर दो सौ मुर्गों की ली जान
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 07, 2015
Rating:
No comments: