मधेपुरा के बी० एन० मंडल विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर अनशन पर
बैठे छात्र रालोसपा के अध्यक्ष अभिषेक कुशवाहा तथा रालोसपा के अतिपिछड़ा के
जिलाध्यक्ष द्वारा गत 07 फरवरी से आमरण अनशन पर विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा
कोई कदम नहीं उठाने के विरोध में आज छात्र रालोसपा ने जिला मुख्यालय के कॉलेज चौक
पर पुतला दहन का कार्यक्रम किया.
वि० वि०
छात्र संसद के उपाध्यक्ष आदित्य यादव के नेतृत्व में कुलपति का पुतला जलाते हुए
उपाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि जब भी छात्र हित से जुड़े हुए मुद्दे पर आंदोलन किया
जाता है, तब कुलपति कोई न कोई बहाना बनाकर बाहर चले जाते हैं.
उन्होंने मांग
की कि उनकी आठ सूत्री मनागों को कुलपति अविलम्ब पूरी करे.
(नि० सं०)
छात्र रालोसपा ने किया पुतला दहन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 09, 2015
Rating:

No comments: