मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड के भलनी में मंगलवार
को भलनी युवा समिति द्वारा आयोजित सांसकृतिक कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन जिला परिषद
अध्यक्षा श्री मति मंजू देवी ने फीता काट कर किया. मौके पर जिप अध्यक्षा ने लोगो को
संबोधित करतें हुए कहा कि मनुष्य के जीवन सांसकृति कार्यक्रम का काफी महत्व है. इस
कार्यक्रम के माध्यम से हम अतीत की संकृति
से आने वाले पीढ़ी को नई सीख प्रदान करते हैं, ताकि आने वाले समय में हमारे युवा अपने
भविष्य को सवाँरने में अपने अतीत से सीख लेकर आगे बढें. सांस्कृतिक कार्यक्रम के विशिष्ट
अतिथि नगर पार्षद सह जिला योजना समिति सदस्य श्वेत कमल बौआ जी ने मेला से समाजिक व
आपसी सौहार्द बना रहता है. मेला में जाति धर्म से अलग हट कर लोग एक दूसरे से खुशी का
ईजहार करते है. मौके पर शिक्षक संघ राज्य प्रतिनिधि विश्वजीत कुमार ने कहा कि मेला
एक संगम स्थल की भाँति होता हैं, जिस प्रकार विभिन्न नदियों का मिलन संगम स्थल में होता है. मेला
उसी तरह विभिन्न समुदायो के लोगों का मिलन स्थल है. मौके पर राजद के प्रदेश महासचिव
डा० राजेश रतन मुन्ना, युवाशक्ति के प्रखंड अध्यक्ष प्रशान्त कुमार, राजद पुर्व प्रखंड अध्यक्ष
प्रवेश यादव, मेला अध्यक्ष जय नारायन प्रसाद यादव, सचिव नारायन प्रसाद यादव, मन्नु यादव, जय कृष्ण यादव, अमोल यादव, मधुसुदन यादव, महावीर प्रसाद यादव,
बिजेन्द्र कुमार,
दिनेश कुमार,
हमेन्द्र कुमार,
बबलु यादव,
विकास कुमार,
मिट्ठु कुमार सहित
अन्य दर्शक लोग उपस्थित थे.
मेले में लोग जाति-धर्म से उठकर करते हैं खुशी का इजहार:जिप अध्यक्षा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 07, 2015
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 07, 2015
Rating:

No comments: