मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेश रंजन उर्फ
पप्पू यादव ने लोकसभा क्षेत्र के मधेपुरा जिला के लिए नए प्रतिनिधियों, प्रवक्ताओं
और सदस्यों की टीम गठित कर दी है.
आज जारी
किये और ई-मेल से मधेपुरा टाइम्स कार्यालय को भेजी गई सूची के मुताबिक मधेपुरा
संसदीय क्षेत्र जिला मधेपुरा के प्रवक्ता प्रो० जवाहर पासवान, प्रो० सुरेश यादव और
राजेश रजनीश होंगे.
पूर्व
मुखिया अनिल जायसवाल को सह संयोजक सह उदाकिशुनगंज अनुमंडल प्रभारी बनाया गया है.
सांसद के जिला निगरानी कमिटी में कुल 11 सदस्य हैं जिनमें पूर्व मुखिया नरेंद्र
यादव, उमेश ऋषिदेव, मुरहो, मो० सहादत, चंदा, चौसा, मो० रोउफ, पैना, चौसा, मो०
इम्तियाज, मधेपुरा नगर, डा० परवेज, मधेपुरा नगर, मो० लड्डू, कुस्थन, बिहारीगंज,
मो० फिरोज, हथिऔंधा, मो० नईम, गमैल, बिहारीगंज, जीतेंद्र यादव, पूर्व मुखिया तथा
प्रो० मनोज यादव, पुरैनी को रखा गया है.
इसके
अलावे अभिनंदन मंडल को चौसा प्रखंड का सांसद प्रतिनिधि, सुधीर सिंह, लौआलगान, को
प्रखंड संयोजक निगरानी कमिटी, चौसा बनाया गया है जबकि देवाशीष पासवान को सांसद
कार्यालय, मधेपुरा का कार्यालय सचिव और शैलेन्द्र कुमार यादव को कार्यालय सह सचिव
की जिम्मेवारी सौंपी गई है.
(नि० सं०)
(नि० सं०)
मधेपुरा सांसद ने जारी की अपने नए प्रतिनिधि, प्रवक्ता और निगरानी कमिटी की सूची
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 20, 2015
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 20, 2015
Rating:

No comments: