66 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर
आज सहरसा में आज ‘फ्रेंड्स ऑफ़ आनंद’
कार्यालय में भी झंडोत्तोलन का कार्यक्रम संपन्न हुआ.
पूर्व
सांसद लवली
आनंद के द्वारा ‘फ्रेंड्स ऑफ़
आनंद’ के कार्यालय पर झंडोत्तोलन किया
गया और उन्होंने कोसी की तमाम जनता को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. पूर्व
सांसद लवली आनंद ने मौके पर युवाओं को देश के प्रति समर्पित होने की सलाह दी और
देश सेवा को सर्वोपरि बताया.
झंडोत्तोलन
में मुख्य
रूप से सी.पी.आई नेता ओमप्रकाश नारायण, वरिष्ठ शायर एहसान शाम,
मुखिया बिरेन्द्र प्रसाद सिंह, युथ फ्रंट के प्रधान महासचिव राजन आनंद, जिलाध्यक्ष विनय यादव, फ्रेंड्स ऑफ़ आनंद के जिलाध्यक्ष अजय बबलू,
अवनीश कुमार, सत्यप्रकाश झा, अजय झा, युथ फ्रंट के उपाध्यक्ष, मनन कुमार सिंह युथ
फ्रंट महासचिव, करन टाइगर नगर अध्यक्ष, उज्जवल कुमार टिंकू
प्रखंड अध्यक्ष महिषी, कुणाल बीरू प्रवक्ता
युथ
फ्रंट, बाबुल झा, महबूब अली कैशर युथ फ्रंट उपाध्यक्ष, शंकर झा प्रवक्ता, पिंटू सिंह राजपूत युथ फ्रंट महासचिव आदि शामिल थे.
(नि० सं०)
फ्रेंड्स ऑफ आनंद कार्यालय पर पूर्व सांसद लवली आनंद ने किया झंडोत्तोलन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 26, 2015
Rating:

No comments: