मधेपुरा जिले में आंगनबाडी केन्द्रों की हालत जो हो,
पर केन्द्र लगातार खुल रहे हैं और क्षेत्र के गरीब छोटे बच्चों को कुछ न कुछ राहत
मिलती जरूर नजर आती है.
जिले के
चौसा प्रखंड के चौसा पश्चिमी वार्ड नं. 2 में आज एक नए अतिरिक्त आंगनबाड़ी केन्द्र
का उदघाटन हुआ. केन्द्र संख्यां 117 का उदघाटन चौसा पश्चिमी के मुखिया श्रवण कुमार
पासवान, पंचायत समिति सदस्या सीमा गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर इस
अतिरिक्त आंगनबाड़ी केन्द्र की नव-चयनित सेविका कुमारी निरूपा रानी, सहायिका निर्मला
कुमारी, वार्ड सदस्य आदि मौजूद थे.
बताया
गया कि अब चौसा प्रखंड में कुल 187 के करीब आंगनबाड़ी केन्द्र हो गए हैं और अधिकाँश
केन्द्रों की स्थिति अच्छी है.
चौसा में नए आंगनबाड़ी केन्द्र का उदघाटन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 21, 2015
Rating:

No comments: