
जानकारी
अनुसार उक्त गांव के ही प्रमोद मेहता ने बांस काटे जाने को लेकर हुये विवाद में 28
वर्षीय रामनंदन प्रसाद यादव को सीने में गोली मार दी और फरार हो गये. घटना के संबंध
में बताया जाता है कि मृतक के बांस के बीट में प्रमोद मेहता व अन्य लोग बांस काट रहे
थे, जिस बांस बीट पर पूर्व से विवाद चल रहा था. इसके बाद उक्त युवक को परिजन द्वारा
सिमराही रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिजनों
ने शव को लेकर एन एच 57 को सिमराही के जेपी चौक पर जाम कर प्रदर्शन किया. काफी
मशकत के बाद जाम को समाप्त कराया गया. परिजनों का कहना था कि रतनपुरा पुलिस समय से
घटना स्थल पर नहीं पहुंचे. मृतक की शादी इसी वर्ष अगस्त महीने में हुई थी और वह छह
भाइयों में सबसे छोटा था. रतनपुरा थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले
में कांड संख्या 51/14 दर्ज कर अनुसंधान जारी है व दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ
की जा रही है.
सुपौल: जातीय वर्चस्व की लड़ाई में युवक की गोली मारकर हत्या
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 10, 2014
Rating:

No comments: