
मिली
जानकारी के अनुसार आज शाम दुर्घटना उस समय हुई जब मो० सदीक घर से मानिकपुर बाजार आ
रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उसी समय मरूआहा सिमरी टोला का लालो यादव लाल
रंग की यामहा मोटरसायकिल (BR
43A 0921) से गुजर रहा था और उसने मो० सदीक को मोटरसायकिल से धक्का मार दिया. मो० सदीक
को सिर में गहरी चोट लगी और उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. मोटरसायकिल सवार
मोटरसाइकिल छोड़ कर भाग गया. भर्राही ओपी की पुलिस ने घटनास्थल से मोटरसायकिल को
जब्त कर लिया.
मोटरसाइकिल की ठोकर से वृद्ध की मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 10, 2014
Rating:

No comments: