
सुरीली शाम सह शानदार कव्वाली के इस कार्यक्रम की
अध्यक्षता जहाँ अशोक यादव, मंच संचालन डा० अजय कुमार खुशबू ने किया वहीँ धन्यवाद ज्ञापन
पूर्णिया जिले के बनमनखी एसडीपीओ बी. के. पासवान के द्वारा किया गया. इस अवसर पर पुरैनी
प्रखंड प्रमुख जयप्रकाश सिंह, अंबिका गुप्ता, चंदेश्वरी साह, कुन्दन कुमार बंटी, थानाध्यक्ष एन.डी. निराला,
एएसआई सचिदानन्द सिंह
समेत अन्य कई पुलिसकर्मी और गणमान्य लोग उपस्थित थे.
‘खुदा कहो या हरि, कण-कण में भरी है तेरी कारीगरी’
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 08, 2014
Rating:

No comments: