|राजीव सिंह|09 दिसंबर 2014|
बढते ठंढ और कुहासे ने अब लोगों की जानें लेनी शुरू
कर दी है. मधेपुरा में एक खुशी का पल देखते ही देखते गम में तब्दील हो गया और एक
व्यक्ति की जान चली गई.
घटना
बीती देर शाम करीब साढ़े सात बजे के आसपास की है. सिंहेश्वर के गौरीपुर के अरूण
तांती सात लोगों के साथ तीन मोटरसाइकिल से अपनी लड़की के लिए छेका करने मधेपुरा
प्रखंड के बिशनपुर गाँव गजेन्द्र तांती के घर गए थे. वहाँ लड़के का छेका कर सभी
वापस लौट रहे थे. कुछ लोग आगे बढ़ गए पर इनमें से एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन
व्यक्ति बिशनपुर डायवर्सन पर कुहासे के कारण संतुलन खो बैठा और मोटरसायकिल पुल से
नीचे जा गिरी.
घटना
में एक व्यक्ति की मौत हो गई और मोटरसायकिल पर बैठे दो अन्य जख्मी हो गए जिनकी
हालत खतरे से बाहर बताई जाती है.
छेका करके वापस लौट रहे थे, कुहासे के कारण डायवर्सन के गड्ढे में गिरकर हुई मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 09, 2014
Rating:

No comments: