दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल, मधेपुरा के चौथे
स्वर्णिम वर्ष पूरे
होने पर आर्ट एण्ड क्राफ्ट की प्रदर्शनी एवं खेल-कूद का आयोजन किया.

खेल-कूद
का उदघाटन डा० शिवनारायण यादव के द्वारा मशाल जलाकर एवं आर्ट एवं क्राफ्ट का फीता काट
कर किया गया. क्राफ्ट के ग्रुप ए में सपनों का शहर मधेपुरा एवं विद्यालय के लोगो का
संयुक्त रूप से प्रथम, मयूर को द्वितीय, ताजमहल को तृतीय स्थान मिला. ग्रुप बी में कुतुबमीनार-
प्रथम, गणेश
प्रतिमा- द्वितीय, आदर्श घर- तृतीय स्थान पर रहा. ग्रुप सी में हस्तनिर्मित बिजली पंखा- प्रथम,
आदर्श गाँव- द्वितीय,
अध्ययन कक्ष- तृतीय
स्थान पर रहा. आर्ट ग्रुप ए में इंडिया गेट- प्रथम, ग्लास पेंटिंग- द्वितीय, खरगोश- तृतीय स्थान पर रहा.
ग्रुप बी में प्राकृतिक आवास में पक्षी- प्रथम, सेव फॉरेस्ट- द्वितीय, गॉडेस सरस्वती- तृतीय,
ग्रुप सी में प्राकृतिक
दृश्य- प्रथम, आदर्श गाँव- द्वितीय, आदर्श शहर- तृतीय स्थान पर चयनित किये गये.
खेल-कूद में 100 मी0 रेस (जूनियर बालक वर्ग में)
दीपक कुमार-प्रथम, प्रकाश कुमार- द्वितीय, अनिशम कुमार- तृतीय, 400 मी0 रेस में प्रथम सौरभ सुमन,
द्वितीय शिवकुमार,
तृतीय आनन्द वर्द्धन, बालिका 100 मी0 रेस में प्रथम स्वीटी कुमारी, द्वितीय रितुराज, तृतीय अंकिता कुमारी,
चेयर रेस में प्रथम
चिरंजीवि कुमार, द्वितीय श्रीषंत कुमार, तृतीय साक्षी कुमारी, वॉलीबॉल में ग्रुप ए के छात्र विजयी
हुए. वहीं लम्बी कूद में जूनियर वर्ग में प्रथम अजय कुमार, द्वितीय प्रकाश कुमार, तृतीय चिराग राज,
लम्बी कूद सीनियर में
सुमन सौरभ प्रथम, स्नेहदीप द्वितीय, नीतीश कुमार सिंह तृतीय स्थान पर रहे. उँची कूद में प्रथम सौरभ
सुमन, द्वितीय
रविरंजन, तृतीय
मनीष कुमार, घड़ा रेस में प्रथम स्मिता, द्वितीय रिषु एवं तृतीय रितुराज, स्पून रेस सीनियर में प्रथम रिषु
कुमारी, द्वितीय
स्वीटी, तृतीय
रितुराज, स्लोसाइकिलिंग
रेस के बालिका वर्ग में भवानी प्रथम, संघ्या द्वितीय सुभांगी तृतीय स्थान पर रही।
सभी
चयनित खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मैडल, एवं प्रशस्ति पत्र से विद्यालय अध्यक्ष डा० शिवनारायण यादव एवं
प्रबंध निदेशक सह प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएसन के जिला अध्यक्ष श्री किशोर कुमार,
मधेपुरा एथलेटिक्स
संघ से जुड़े संत कुमार तथा गंगा प्रसाद यादव ने सम्मानित किया. इस अवसर पर षिक्षक विजय
कुमार सिंह, सुचिता घोष, गुड्डू कुमार, अरूण कुमार, रीता गुप्ता, रीचा कुमारी, पीसी घोष, ललित एवं अन्य ने सराहनीय भूमिका निभाई.
दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल के चौथे वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 07, 2014
Rating:

No comments: