
जनता
दरबार में कई मामले जमीन सम्बंधित विवाद से था तो कुछ छोटे मामले भी थे. चौसा से
आये एक मामला आंगनबाड़ी से जुड़ा हुआ था जिसमें आवेदिका सेविका अभ्यर्थी सरीना खातून ने आरोप लगाया
था कि चौसा पश्चिमी वार्ड के एक आंगनबाड़ी केन्द्र पर प्रकाशित मेधा सूची में उनके
अलावे उनसे ऊपर दो अन्य महिलाओं के नाम दिए गए हैं और उन दोनों में से एक ने फर्जी
प्रमाणपत्र जमा किया है जबकि दूसरा भी मानदंड पूरा नहीं करता है. ऐसी स्थिति में
सरीना खातून का चयन होना चाहिए. इसी तरह गम्हरिया के भी एक आंगनबाड़ी केन्द्र से जुड़ी शिकायत लेकर महिला पहुंची थी.
कई अन्य
मामले भी विभिन्न सरकारी कार्यालयों और योजनाओं से जुड़े थे जिनपर जिलाधिकारी अपना
निर्देश दे रहे थे.
डीएम का जनता दरबार: आंगनबाड़ी मेधा सूची में गलत आवेदकों के नाम होने के आरोप
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 18, 2014
Rating:

No comments: