छात्र दिखने वाले मोबाइल चोर का सीसीटीवी फुटेज जारी, पहचानिये इसे

|नि. सं.|04 दिसंबर 2014|
कहते हैं औकात से अधिक शौक रखने वाला या तो चोर बन जाता है या ठग. पिछले दिन मधेपुरा जिला मुख्यालय के एक मोबाइल की दूकान से मोबाइल चुराने वाले युवक को देखकर कहीं से नहीं लगता है कि ये किसी आर्थिक रूप से कमजोर परिवार का बेटा होगा. पर इसकी हरकत, छि:..इस वीडियो को यदि उसका बाप देखे तो उन्हें इसे अपना बेटा कहने में भी शर्म आएगी.
      घटना गत 7 नवंबर की है. दिन के करीब सवा तीन बजे जिला मुख्यालय के मेन रोड में अवस्थित मोबाइल की एक प्रमुख दूकान मोबाइल जोन में कई युवक मोबाइल खरीदने घुसे हैं. उसी समय ये लड़का दूकान में घुसता है और ढाई सौ रूपये की कोई सामन खरीदता है और तीन सौ रूपये देता है. पचास रूपये वापस करने के लिए दूकान का एक स्टाफ खुदरा कराने बाहर निकलता है तथा अन्य स्टाफ दूसरे लोगों को मोबाइल दिखाता है. उसी समय यह स्मार्ट चोर दिखा रहे मोबाइल में से एक मोबाइल उठाता है और जैसे ही पहला स्टाफ खुदरा करा कर उसे वापस पचास रूपये देता है, चोर युवक हाथ में ही सैमसंग गैलेक्सी स्टार (मॉडल नं. 350), जिसकी कीमत 6700/- रू० थी, लेकर नजर बचाते दूकान से निकल जाता है.
      उस समय किसी को कोई शक नहीं होता है, पर बाद में खाली डब्बे को देखकर जब पता चलता है कि मोबाइल गायब हो चुका है तब प्रो० अहद ने जब सीसीटीवी रिकॉर्ड को देखा तो सारा माजरा समझ में आ गया. घटना 03:38 मिनट की है.
      मधेपुरा टाइम्स अपने पाठकों को घटना के समय की सीसीटीवी फुटेज दिखा रही है. यदि आप में से कोई इस मोबाइल चोर को जानता हो तो हमें मो० नं. 9534493754 पर इसकी सूचना दें. हमें पता बताने वाले की पहचान, यदि वे चाहें, तो गुप्त राखी जायेगी और उसे ईनाम भी दिया जाएगा.
      चोर का सीसीटीवी वीडियो फुटेज देखने के लिए यहाँ क्लिक करें.
छात्र दिखने वाले मोबाइल चोर का सीसीटीवी फुटेज जारी, पहचानिये इसे छात्र दिखने वाले मोबाइल चोर का सीसीटीवी फुटेज जारी, पहचानिये इसे Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 04, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.