“आम आदमी को जिंदगी नहीं देने वाला सिस्टम, आम आदमी के
अधिकार को छीनने वाले सिस्टम को या तो मैं मिटा दूंगा या मैं मिट जाऊँगा. हमें ऐसी
सिस्टम से आम आदमी को निजात दिलाना है. हर परिस्थिति में रोटी, रोजगार, शिक्षा और
स्वास्थ्य मेरा एजेंडा होगा. मुफ्त और अनिवार्य स्वास्थ्य और शिक्षा की व्यवस्था
हर हाल में लानी है.”
मधेपुरा में जिला अतिथिगृह में
मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने आज देर शाम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस
आयोजित कर बताया कि 24 को पूर्णियां में महारैली होगी फिर 25 तारीख के बाद पूरे
बिहार के 38 जिलों से 21 आदमी पटना में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे. यदि
फिर भी सिस्टम नहीं बदला तो आर-पार की लड़ाई शुरू की जायेगी. दलाल, नौकरशाह और
भ्रष्ट जनप्रतिनिधि के गठजोड़ के खिलाफ मेरी लड़ाई है. अब इस लड़ाई में सत्ता बच नहीं
सकती.
रोटी, रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य मेरा एजेंडा: सांसद
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 15, 2014
Rating:

No comments: