मुरलीगंज के रामपुर में टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ शुरू

|अमित कुमार|15 नवंबर 2014|
मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत रामपुर के ऐतिहासिक मैदान पर बाबा विशेश्वर दास आरसीसी क्रिकेट क्लब के बैनर तले टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. आयोजित टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन नगर पार्षद सह जिला योजना समिति सदस्य श्वेत कमल उर्फ बौआ ने फीता काटकर किया. उद्घाटन करते हुए श्री कमल ने बताया कि खेल जगत में अब शहर के अपेक्षा गांव के युवाओं मे भी उत्सुकता देखी जा रही है. खेल मे हार जीत एक ही सिक्के के दो पहलू होते हैं जो आज हारेंगे कल वही जीतेंगे. हार से हमे निराश नही होकर जीत के लिए पुनः प्रयास करनी चाहिए.
           टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैंच मधेपुरा बनाम डूमरिया के बीच खेला गया. जिसमें मधेपुरा टीम के कप्तान ओम कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. उनकी टीम ने लचर प्रदर्शन करते हुए सभी विकेट खोकर मात्र 101 रन का लक्ष्य अपने जवाबी पारी डूमरिया टीम के कप्तान निखिल कुमार को दिया. जिसके जवाब में डूमरिया की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 07 विकेट से मैंच का खिताब अपने झोली मे डाल लिया.
मौके पर उपस्थित शिक्षक संघ राज्य प्रतिनिधि विश्वजीत कुमार ने कहा कि खेल आपसी भाई चारे का प्रतीक होता है, इसे खेल भावना से ही खेलें. उन्होने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपलोग इसी तरह अनुशासित होकर अपने प्रतिभा को जिला एवं राज्य स्तर पर ले जाऐं. मैच के दौरान कमेंटेटर के रूप में सूरज व मनोज तथा स्कोरर अक्षय व बाबूल ने सराहनीय योगदान दिया.
मुरलीगंज के रामपुर में टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ शुरू मुरलीगंज के रामपुर में टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ शुरू Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 15, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.