नगर परिषद् ने 6 महिलाओं को दिए पारिवारिक आर्थिक लाभ

|नि० सं०|18 नवंबर 2014|
मधेपुरा नगर परिषद् कार्यालय में आज नगर परिषद् क्षेत्र की छ: महिलाओं को पारिवारिक लाभ दिए हैं.
      नगर परिषद् कार्यालय में मुख्य पार्षद विशाल कुमार बबलू ने कई वार्ड पार्षदों की उपस्थिति में सभी छ: महिला लाभार्थी को बीस-बीस हजार रूपये के चेक प्रदान किये. ज्योति देवी (वार्ड नं.14), मिक्की भारती (वार्ड नं. 15), बीबी सैमून खातून (वार्ड नं.11), रंजना देवी (वार्ड नं. 15), रानी देवी (वार्ड नं. 4) और शान्ति देवी (वार्ड नं. 7) ने चेक मिलने के बाद कहा कि वे नगर परिषद् कि आभारी हैं कि बिना भाग दौड़ के वार्ड पार्षदों की मदद से उन्हें यह पारिवारिक लाभ मिला है.
      चेक वितरण के मौके पर नगर प्रबंधक मुकेश कुमार, वार्ड पार्षद मुकेश कुमार मुन्ना, नपकर्मी मो० सलाम, दीपक कुमार, सुदिष्ट कुमार, दुखा महतो, ध्यानी यादव, रूदल आदि उपस्थित थे,
नगर परिषद् ने 6 महिलाओं को दिए पारिवारिक आर्थिक लाभ नगर परिषद् ने 6 महिलाओं को दिए पारिवारिक आर्थिक लाभ Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 18, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.