शादी का झांसा देकर यौन शोषण के मामले में महिला हेल्पलाइन
सुपौल ने पीड़िता के घर बसाने में सहयोग किया और इस तरह हो गई पूरे प्रकरण की ‘हैप्पी इन्डिंग’. सोमवार की संध्या महिला हेल्पलाइन
कार्यालय में परियोजना प्रबंधक कुमारी प्रतिभा व अभिभावकों की उपस्थिति में यौन शोषण
की शिकार लडकी व आरोपी युवक एक दूजे के हो गये. शादी के बाद वर वधू ने एक दूसरे के
साथ जीने मरने की कसम खाई.
मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता बलुआ
बाजार निवासी अपनी बहन के घर गयी थी. वहां कुछ दिन रही थी. इसी दौरान शादी का प्रलोभन
देकर पीड़िता के साथ बहन के देवर पवन ऋषिदेव ने कई बार
शारीरिक संबंध स्थापित किया.
पीड़िता के गर्वभती होने पर युवक ने शादी से
इकार कर दिया. इसके बाद पीड़िता ने महिला हेल्पलाईन का सहारा लिया. हेल्पलाईन ने युवक
व उसके परिजन को नोटिस जारी किया. परियोजना प्रबंधक कुमारी प्रतिभा ने बताया कि दोनों
पक्ष के सहमति से दोनों का शादी का निर्णय लिया गया. इस मौके पर आरती कुमारी,
अंजना कुमारी,
रीना राय, इंदजीत आजाद सहित दोनों के
परिजन उपस्थित थे.

‘हम बने तुम बने एक दूजे के लिए’: यौन शोषण की शिकार को आरोपी ने अपनाया
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 18, 2014
Rating:

No comments: