
मिली
जानकारी के अनुसार देर शाम शराब व्यवसायी अनुज भगत उदाकिशुनगंज थानाक्षेत्र से
मधेपुरा बलराम कृष्ण बस से वापस आ रहे थे. व्यवसायी अनुज भगत का आरोप है कि फुलौत
चौक के पास करीब दस अपराधियों ने बस में घुसकर उनसे तीन लाख रूपये लूट लिए और भाग
गए. अपराधियों ने से एक की पहचान उन्होंने सुजीत सिंह के रूप में की.
दूसरी
तरफ उदाकिशुनगंज एसडीपीओ रहमत अली ने बताया कि आरोपी सुजीत सिंह और व्यवसायी अनुज
भगत दोनों ही शराब के व्यवसायी हैं और दोनों व्यवसाय में पार्टनर थे. ये आपसी
रंजिश का मामला है. लूट की वारदात हुई है या नहीं, पुलिस इस बात का पता लगा रही
है.
अभी-अभी: मधेपुरा में व्यवसायी से तीन लाख की लूट !
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 15, 2014
Rating:

No comments: