|रिपु कुमारी|05 अक्टूबर 2014|
मधेपुरा सदर अस्पताल में रविवार को एक महिला ने एक विचित्र
बच्चे को जन्म दिया. जानकारी के अनुसार मधेपुरा थाना के चैरा निवासी रसीदा खातून पति
मो॰ जूबेर ने उक्त बच्चे को जन्म दिया. महिला अपने मैयके भेलवा वार्ड 4 से आयी थी. बच्चा का पेट और अंडकोश
साधारण बच्चे से बहुत बड़ा था और पैर और हाथ विकलांग थे. रसीदा खातून की यह तीसरी संतान
थी. पहला लड़का हुआ था. जो इसी तरह का था और नहीं रहा. दूसरी लड़की दो साल की है जो स्वस्थ
है. हालांकि इस विचित्र बच्चे की मृत्यु जन्म से पहले हीं हो चुकी थी. ड्यूटी पर मौजूद
डा० महाश्वेता ने बताया कि आंतरिक गडबड़ी की वजह से बच्चे में ऐसी विकृति आ जाती
है.
विचित्र बच्चे ने लिया जन्म: पेट और अंडकोष सामान्य से कई गुना बड़ा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 05, 2014
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 05, 2014
Rating:

No comments: