|बी० सिंह|05 अक्टूबर 2014|
मधेपुरा जिले के आलमनगर प्रखंड स्थित पानी टंकी
मैदान पर आम्रपाली जेनिथ प्रीमियर लीग 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन बिहार
सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने किया. मैच के
उद्घाटन के बाद विशिष्ट अतिथि वरीय पत्रकार देवाशीष बोस ने विजयादशमी के दिन पटना
के गांधी मैदान में हुए हादसे में मारे गए लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त
करते हुए सभी दर्शकों और खिलाड़ियों के साथ दो मिनट का मौन रखा.
बता दें
कि बिहार तथा झारखंड के बीच होने वाले आज के मैच में झारखंड ने बिहार पर 5 विकेट
से जीत दर्ज की. मैच के आयोजक सुनील कुमार आलमनगर के ही हैं जो पटना में रहकर
जेनिथ कोचिंग सेंटर का सञ्चालन करते है.
मौके पर मैच शुरू होने से पहले मंत्री
जी मैदान पर खुद भी बल्ला लेकर उतरे पर राजनीति की पिच पर दनादन रन बनाने वाले
मंत्री जी क्रिकेट की पिच पर कोई रन नहीं बना सके.
जब मधेपुरा में मंत्री जी ने पकड़ा क्रिकेट का बल्ला: आलमनगर में क्रिकेट मैच
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 05, 2014
Rating:

No comments: