रामकृपाल के आरोप पर बोले सांसद, ‘कायर, कमजोर और अवसरवादी के खिलाफ मैं कुछ नहीं बोलना चाहता’

|शंकर/मुरारी|10 अक्टूबर 2014|
मीडिया द्वारा यह पूछने पर कि रामकृपाल यादव ने आपके आंदोलन को दिखावा और मुख्यमंत्री पद हासिल करने के लिए नाटक बताया है, पर मधेपुरा के सांसद ने कहा कि मैंने पहले भी कहा कि कमजोर व्यक्ति जो कभी लालू यादव तो कभी नरेंद्र मोदी के सहारे और मेरे रूम में पैर के नीचे बैठने वाला व्यक्ति, ऐसा व्यक्ति जो कायर, कमजोर हो और अवसरवादी हो, उसके खिलाफ मैं कुछ नहीं बोलना चाहता. उन्होंने कहा कि उन्होंने वर्ष 1991 में भी पूर्णियां में डॉक्टरों के खिलाफ आंदोलन किया था. क्या वो भी मुख्यमंत्री बनने का ही सपना था.
      सांसद ने कहा कि पप्पू यादव का जवाब नरेंद्र मोदी हो सकते हैं, पप्पू यादव का जवाब इनके बड़े-बड़े लोग हो सकते हैं. वो नहीं हो सकते जो सदन में कुत्ते की तरह दुम दबाकर बैठते हों.
रामकृपाल के आरोप पर बोले सांसद, ‘कायर, कमजोर और अवसरवादी के खिलाफ मैं कुछ नहीं बोलना चाहता’ रामकृपाल के आरोप पर बोले सांसद, ‘कायर, कमजोर और अवसरवादी के खिलाफ मैं कुछ नहीं बोलना चाहता’ Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 10, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.