मजनूओं बचके ! तुम्हारे लिए जारी है महिला पुलिस का ‘ऑपरेशन मजनू’

 |मुरारी कुमार सिंह|09 अक्टूबर 2014|
मधेपुरा में इन दिनों महिला पुलिस रोज ही मजनूओं की तलाश में निकलती है. महिला थानाध्यक्ष प्रमिला के नेतृत्व में महिला पुलिस की टीम जब निकलती है तो सड़क पर से मजनू नौ-दो ग्यारह हो जा रहे हैं.
      जिला मुख्यालय के मजनू प्वाइंट्स की पहचान कर पुलिस वहाँ पहुँचती है. महिला पुलिस न सिर्फ छेड़खानी को रोकने के प्रयास कर रही है बल्कि वे जगह-जगह रुक कर छात्र-छात्राओं को समझा भी रहे हैं. अधिकाँश जगहों पर छात्र-छात्रा उन्हें बड़े ध्यान से सुन रहे हैं.
      ऑपरेशन मजनू अभियान काफी हद तक सफल भी दीख रहा हैं. अब मधेपुरा के तेजी से बदलते युवा-युवती इसे कितनी गंभीरता से लेते हैं ये तो समय ही बताएगा.
मजनूओं बचके ! तुम्हारे लिए जारी है महिला पुलिस का ‘ऑपरेशन मजनू’ मजनूओं बचके ! तुम्हारे लिए जारी है महिला पुलिस का ‘ऑपरेशन मजनू’ Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 09, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.