|मधेपुरा टाइम्स प्रतिनिधि|13
सितम्बर 2014|
बीती रात बारिश के साथ आये वज्रपात से मधेपुरा जिले
में एक व्यक्ति की मौत तथा तीन अन्य के घायल हो जाने के समाचार है.
मिली
जानकारी के मुताबिक़ बीती रात उदाकिशुनगंज थाना के बसगढा गाँव में एक फूस के घर के
बगल में जिलेबी के एक पेड़ पर बिजली गिरी जिससे वह पेड़ टूटकर गिर गया. घटना में
जहाँ दिलीप कुमार मंडल (19 वर्ष) की मौत हो गई वहीं उसी परिवार के तीन अन्य लोग
घायल हो गए हैं. घायलों को जख्मी हालत में उदाकिशुनगंज पीएचसी में दाखिल किया गया
है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है. घायलों के नाम हैं, सूर्य कुमार मंडल (21 वर्ष),
सुधीर कुमार (12 वर्ष) तथा प्रमोद कुमार (10 वर्ष).
बता दें
कि जिले में कई जगह वज्रपात होने की खबर है जिनमे से अधिकाँश फूस के घरों पर ही
गिरे हैं.
गरीबों के लिए कहर बनकर आया वज्रपात: एक की मौत, कई घायल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 13, 2014
Rating:

No comments: