उदाकिशुनगंज पीएचसी के डॉक्टरों ने लगाया काला बिल्ला, की सुरक्षा की मांग

|मधेपुरा टाइम्स प्रतिनिधि|13 सितम्बर 2014|
गुरूवार की रात मधेपुरा सदर अस्पताल के एक चिकित्सक डा० संतोष कुमार को एक रोगी के परिजनों के द्वारा रेफर किये जाने पर जबरन पटना ले जाने के मामले पर कल जहाँ सदर अस्पताल मधेपुरा के चिकित्सकों ने पहले हड़ताल फिर काला बिल्ला लगाकर काम किया था, वहीं आज उदाकिशुनगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सकों और कर्मचारियों ने भी घटना का विरोध करते हुए काला बिल्ला लगाकर ड्यूटी की.
      उदाकिशुनगंज पीएचसी में आज सुबह से ही ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने मधेपुरा की घटना का विरोध में काला बिल्ला लगाकर काम किया और प्रशासन से उन्हें पूरी सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है. चिकित्सकों के समर्थन में अस्पताल के कर्मचारी भी उतर गए और उन्होंने भी काला बिल्ला लगा लिया.
      घटना का विरोध करने वालों में मुख्य रूप से डा० डी० के० सिन्हा, डा० एस० के० संत, डा० प्रकाश कुमार, डा० अवनीश, डा० जग्नेश्वर, डा० सुधांशु, शाहनवाज, संजीव कुमार, नासिर हुसैन, अमित कुमार राज, साहिल राज, यू० सी० चौधरी, राहुल कुमार आदि उपस्थित थे.
उदाकिशुनगंज पीएचसी के डॉक्टरों ने लगाया काला बिल्ला, की सुरक्षा की मांग उदाकिशुनगंज पीएचसी के डॉक्टरों ने लगाया काला बिल्ला, की सुरक्षा की मांग Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 13, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.